Home News Chhattisgarh : कटेकल्‍याण क्षेत्र में प्रेशर बम से डीआरजी का जवान घायल

Chhattisgarh : कटेकल्‍याण क्षेत्र में प्रेशर बम से डीआरजी का जवान घायल

14
0

दंतेवाड़ा। कटेकल्‍याण थाना क्षेत्र में सोमवार को एक जवान प्रेशर बम की चपेट में आकर घायल हो गया। उसके पैर और आंख में चोट आई है। घायल को जिला हॉस्पिटल में उपचार के बाद मेकॉज रिफर करने की तैयारी चल रही है।

जानकारी के अनुसार बस्‍तर जिले से लगे कटेकल्‍याण थाना क्षेत्र में नक्‍सलियों के खिलाफ ज्‍वाइंट आपरेशन पर बस्‍तर व दंतेवाड़ा के जवान रविवार को निकले है। सोमवार जवान ग्राम कलेपाल के जंगल में थे, तभी नक्‍सलियों के लगाए गए एक प्रेशर बम के चपेट में डीआरजी का एएसआई केशव ठाकुर आ गया।

विस्‍फोट में उसके पैर सहित आंख में गंभीर चोट आई है। घायल जवान को जंगल से बाहर निकालने के बाद जिला हॉस्पिटल लाया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल जगदलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है।

ज्ञात हो कि कटेकल्‍याण और कुआकोंडा इलाके में पिछले दिनों नक्‍सलियों के जमावाड़ा की खबरे आ रही थी। इनमें बाहरी नक्‍सली और संदिग्‍ध व्‍यक्तियों की मौजूदगी की भी सूचना पुलिस को मिल रही थी। इसी आधार अधिकारियों ने इलाके में ज्‍वाइंट आपरेशन शुरू किया है। घटना की पुष्टि करते एएसपी नक्‍सल आपरेशन जीएन बघेल ने बताया कि फोर्स अभी भी जंगल में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here