Home News बेमेतरा : बेमेतरा में स्वाईन फ्लू फैलने से पहले हो रोकथाम की...

बेमेतरा : बेमेतरा में स्वाईन फ्लू फैलने से पहले हो रोकथाम की कारगर पहलः स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट

13
0

वर्तमान में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में स्वाईन फ्लू की शिकायतें मिली है। जिससे बचाव एवं सुरक्षा हेतु जिला बेमेतरा के निवासियों से अपील करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अलर्ट जारी किया गया है कि स्वाईन फ्लू से बचने के लिए निम्न बिन्दूओं का पालन करें अपने तथा परिवारजनों की सुरक्षा करें-  छिंकते व खांसते समय मुंह रूमाल, कपड़े से अवश्य ढंकंे।  नियमितरूप से हाथो को साबुन साफ पानी से कई बा धोएं। बुखार, खांसी, जुकाम, छीक, गले में खराश, आंखो में लाली, सांस लेने में कठिनाई वाले व्यक्ति से एक मीटर की दूरी रखें। बुखार, खांसी, जुकाम, छीक, गले में खराश, आंखो में लाली, सांस लेने में कठिनाई आदि ऐसे लक्षण होने पर तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में संपर्क कर परामर्श उपचार प्राप्त करें। हाथ मिलाना, गले व चूमने से बचे साथ ही साथ भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जायें। बिना हाथ धोए अपने ऑख, नाक या मुंह का ना छुए पानी खुब पीये, पुरा नींद ले और पौष्टिक आहार का सेवन करें व व्यायाम करें।  निष्प्रयोजित सामग्राी का उचित निपटान करें। अधिक सहायता हेतु स्वास्थ्य सुझााव टोल फ्री नं. 104 पर संपर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here