Home News कोरिया में हाथी ने महिला को उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में...

कोरिया में हाथी ने महिला को उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में दहशत

15
0

कोरिया जिले के खड़गवां क्षेत्र के ग्राम बड़े कलुवा में दहशत का माहौल बन गया है। कोरबा क्षेत्र के जंगल के रास्ते एक सरफिरा हाथी देर रात गांव में घूस गया। बताया जा रहा है कि उस समय सभी ग्रामीण सोए हुए थे। रात्रि में हाथी ने घर पर हमला करते हुए घर को नुकसान पहुचाया बाद में घर में सोए हुए लोगों ने देख लिया और हल्ला मचाने लगे जिस पर हाथी भाग खड़ा हुआ। वहीं तब तक हाथी के कहर से एक व्यक्ति घायल हो चुका था थोड़ी देर में उसी गांव में हाथी ने एक दूसरे घर में पति एवं पत्नी को मारने के उद्देश्य से दोड़ाने लगा कुछ देर तक दौड़ाने के बाद जब महिला नहीं दौड़ पाई तो उसके ऊपर हाथी ने ताबड़तोड़ हमला करते हुए 20 से 25 टुकड़ो में बिखेर दिया किसी तरह पति ने अपनी जान बचाई।

हाथी के जाने के बाद जब पत्नी की खोजबिन शुुरू किया गया तो पता चला कि हाथी ने उसे मौत के घाट उतार दिया है। इससे पहले हाथी ने कोरिया जिले के बॉर्डर में भी एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार चुका है। वहीं खड़गवां क्षेत्र के दूसरे गांव मुगुम में भी एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जो जिला अस्पताल बैकुंठपुर में भर्ती है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है जैसे ही हमें जानकारी मिली हम दल बल के साथ घटना स्थल में पहुंच गए और ग्रामवासियों को समझाइश देते हुए न डरने की बात कहीं मृतिका के परिवार को 4 लाख रुपए मुवावजा राशि देने की बात कही और तत्काल राहत राशि 20 हजार दी जाने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here