Home News उड़नदस्ता, स्थैतिक निगरानी दल और वीडियो अवलोकन टीम को दिया गया प्रशिक्षण

उड़नदस्ता, स्थैतिक निगरानी दल और वीडियो अवलोकन टीम को दिया गया प्रशिक्षण

12
0

कोंडागांव। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 के सुचारू संपादन के लिए कलेक्टे्रट सभाकक्ष में जिला स्तर पर सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम, उडन दस्ता, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो अवलोकन और निगरानी टीम को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। नोडल अधिकारी डाॅ. सुरेन्द्र कुमार नाग ने प्रशिक्षण दिया। इसमें बताया गया कि लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को 70 लाख रुपए खर्च करने की सीमा निर्धारित की गई है, इससे ज्यादा खर्च नहीं कर सकते। प्रत्याशियों को सभा, रैली, भाषण, बैनर, पोस्टर, प्रचार-प्रसार से पूर्व जिला निर्वाचन कार्यालय से अनुमति लेना अनिवार्य है। उन्होंने उड़नदस्ता, स्थैतिक निगरानी दल को अवगत कराया कि चेक पोस्ट पर प्रचार सामग्री लाते समय गाड़ी वालों के पास से वैध कागजात की जांच जरूर करें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here