लोकसभा निर्वाचन-2019 की तैयारी हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीलकंठ टीकाम के निर्देश पर दिनांक 24 फरवरी को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया गया। सेक्टर अधिकारियों को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) और व्हीव्हीपैट के संचालन संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई।
इस दौरान प्रशिक्षण में बताया गया कि निर्वाचन में सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सेक्टर अधिकारियों को मतदान के दिन रिजर्व में ईव्हीएम दिया जाता है तथा आपात स्थिति में ईव्हीएम बदलना पड़ सकता है। इसके लिए आवश्यक है कि सभी अधिकारी ईव्हीएम परिचालन में दक्ष हो। सभी सेक्टर अधिकारियों का यह भी दायित्व है कि वे अपने सेक्टर के सभी पीठासीन व मतदान अधिकारी को निर्वाचन कार्य में सुगमता के लिए मार्गदर्शन प्रदान करें। इसके अलवा सेक्टर अधिकारियों को पीठासीन अधिकारी एवं अन्य मतदान अधिकारी के समस्त कार्य व कर्त्तव्य से भी अवगत होने के साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि मतदान केन्द्र तथा 200 मीटर की परिधि में कोई चुनाव प्रचार, चिन्ह, बेनर किसी राजनेता का फोटो, नाम पोस्टर्स इत्यादि न हो। साथ ही सेक्टर अधिकारी आबंटित किये गए मतदान केंद्रो की स्थिति का पूर्व से अवलोकन करे ले। मतदान केन्द्र में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित व्यवस्था अनिवार्य रुप से होना चाहिए।
प्रशिक्षण में बताया गया कि सेक्टर अधिकारी मतदान दलों के सदस्यों के सतत संपर्क में रहने के साथ ही मतदान के दिन इस बात को सुनिश्चित कर लिया जाए कि संबंधित समस्त मतदान केंद्रो में मतदान दलों के सदस्य एवं समस्त मतदान सामग्री सुरक्षा बलो सहित पहुंच गयी हो। इसके अलावा अंतिम समय में ईव्हीएम के संचालन अथवा मतदान प्रक्रिया के संबंध में मतदान दल के सदस्यों के शंकाओं का समाधान भी आवश्यक होगा क्योंकि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समय-समय पर कंट्रोल रुम को सेक्टर निरीक्षण प्रतिवेदन रिपोर्ट भी सौंपना अनिवार्य किया गया है। प्रशिक्षण में उप निर्वाचन अधिकारी डी.आर.ठाकुर, स्वीप के नोडल वेणुगोपाल राव सहित समस्त सेक्टर अधिकारी मौजूद थे।