प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की बेहतरी के लिए कटिबद्वता के साथ पहल कर रही है। राज्य सरकार इस दिशा में तेजी के साथ काम कर रही है। किसानों की कर्जमाफी और धान का 25 सौ रूपए समर्थन मूल्य देने का निर्णय केबीनेट की पहली बैठक में लिया गया। राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की चार चिन्हारी नरवा,गरवा,धुरवा एवं बारी के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में तेजी के साथ पहल कर रही है। इससे ना केवल खेती-किसानी की लागत कम होगी बल्कि मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ने के साथ ही यह हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभायेगी। यह बात उद्योग एवं आबकारी मंत्री तथा प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने दंतेवाड़ा में आयोजित वृहद किसान मेला सह प्रदर्शनी में उपस्थित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों,किसानों और ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने किसानों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने आगे आने का आग्रह करते हुए कहा कि खेती-किसानी,पशुपालन,मत्स्यपालन,साग-सब्जी उत्पादन कर आमदनी बढ़ाने के लिए किसानों को मेहनत करना होगा। जिससे किसानों का घर-परिवार खुशहाली की ओर अग्रसर हो सके। प्रभारी मंत्री लखमा ने शुरूआत में फीता काटकर वृहद किसान मेला सह प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ किया। इसके पश्चात कृषि,उद्यानिकी, छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम,पशुपालन,मत्स्यपालन, सहकारिता विभागों के स्टॉलों का अवलोकन कर किसानों को दी जाने वाली सहायता और सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होने इस दौरान10 किसानों को मृदा हेल्थ कार्ड प्रदान किया। वहीं आत्मा योजनान्तर्गत 15 प्रगतिशील किसानों को खंड स्तरीय पुरस्कार के तहत दस-दस हजार रूपए का चेक प्रदान किया। क्षेत्र के 11 किसानों का पॉवर ट्रिलर प्रदान किया। इसके साथ ही पेयजल व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत भांसी को टेªक्टर एवं टैंकर प्रदान किया। वहीं अर्जुन नाग को पेडी ट्रॉसप्लांटर तथा रगसू नाग को रिपर प्रदान किया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने भूमगादी खाद एवं दवा केन्द्र का भी शुभारंभ किया। जिसमें महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित जैविक खाद एवं दवा शामिल है। इसे भूमगादी द्वारा अंदरूनी 10 वितरण केन्द्रों के माध्यम से रियायती दर पर किसानों को उपलब्ध कराया जायेगा। इस वृहद किसान मेला में पूर्व विधायक देवती कर्मा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधी,वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी श्री विमल सुराना एवं श्री अवधेश गौतम सहित कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा,पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक पल्लव तथा जिला प्रशासन के अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधी और बड़ी संख्या में किसानों,पशुपालकों के अलावा गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में उपसंचालक कृषि श्री पीआर बघेल ने आभार व्यक्त किया।