फरसगांव विकासखंड से लगे विकासखंड माकड़ी के बागबेड़ा में दो अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल ने लड़की के एक ही दुपट्टे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। थाना माकड़ी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम के सोमलाल मरकाम पिता कुरजु उम्र 22 वर्ष निवासी पटेल पारा बागबेड़ा एवं सरस्वती यादव पिता चैहा यादव उम्र 16 वर्ष ग्राम गमरी चौकी बांसकोट के मध्य कई दिनों से प्रेम चल रहा था कल रात खाना खाने के पश्चात सरस्वती यादव अपने कमरे में चली गई वहां से वह वापस 9:00 बजे चुपचाप निकल कर कहीं चली गई, रात को घर में एवं आसपास पता किया गया, पर पता नहीं चला गई सुबह उनके परिवार को पता चला कि तिलाई तालाब के पास आपकी बेटी एवं ग्राम के ही सोमलाल मरकाम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए हैं। गांव के सरपंच पति रामलाल नेताम, परशुराम , भक्तुराम ने पुलिस थाना को सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस थाना माकड़ी के कर्मचारी घटनास्थल पर रवाना हो गए। थाना के एएसआई पितांबर कठार ने जानकारी में बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जांच के बाद ही पता चल पाएगा की दोनों प्रेमी युगल ने किस कारण से आत्महत्या किए हैं।