Home News सुकमा : सरपंचों की सजगता और सक्रियता से गांवों का सर्वांगीण विकास...

सुकमा : सरपंचों की सजगता और सक्रियता से गांवों का सर्वांगीण विकास संभव-कलेक्टरः श्री चंदन कुमार

14
0

कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने जिले की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिवों की सुकमा के शबरी सभागार में आयोजित संयुक्त बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि सरपंच की सजगता और सक्रियता से गांवों का सर्वागिंण विकास संभव है। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायत गांव की सरकार है वह सशक्त बाडी है। ग्राम पंचायतों में शासन की योजनाओं की कई मदों का भरपूर फण्ड मौजूद है। सरपंच गांव की जरूरतों के कार्यों के प्रस्ताव लाकर गांवों का विकास करें। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा और 14 वें वित्त आयोग का काफी पैसा होता है। इसका गांवों की सभी मूलभूत जरूरतों के कार्यों पर खर्च करना चाहिए। मनरेगा से गांवों की सड़क, आंगनबाडी भवन, कुआ, तालाब, सार्वजनिक पेयजल, किसानों की भूमि की सुधार और समतलीकरण के कार्य कराये जा सकते है। कलेक्टर ने सरपंचों का आव्हान किया है कि वे जिले के गांवों के विकास के लिए संकल्पबद्व और सक्रियता से जुट जायें तो जिले के गांवों में खुशहाली आ जायेगी। कलेक्टर ने गांवों के नये परिवारों के जाब कार्ड बनाने के लिए सरपंचों से विशेष पहल करने को कहा। इसी तरह से गांवों में एएनएम और अन्य कर्मचारियों के आवास निर्माण के लिए पहल करना चाहिये जिससे स्वास्थ्य कर्मी और अन्य गांव में काम करने वाले शासकीय कर्मी वहां रहकर काम कर सकें।
    कलेक्टर ने सरपंच और सचिवों से कहा कि पात्र हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र  शिविर लगाकर प्रदान किया जाना है इसके लिए वे सभी पात्र व्यक्तियों को वन अधिकार पत्र और सामुदायिक वनाधिकार पत्र के लिए ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करवायें। कलेक्टर ने कहा कि सामुदायिक वन अधिकार पत्रों में गावं की आंगनबाडी, गोठान, चारागाह, स्कूल खेल के मैदान इत्यादि के लिए विशेष पहल करें। कलेक्टर ने कहा कि गांव की सभी गर्भवती माताओं का टीकाकरण और जांच करवाने तथा बीमार बच्चों के इलाज करवाने के लिए विशेष प्रयास करें। इसी तरह से उन्होनें राज्य शासन की महात्वाकांक्षी योजना नरूवा, घुरूवा, गरूवा और बाड़ी के सम्बंध में कलेक्टर ने जिले सरपंचों से कहा है कि वे अपनी ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत नालों को चिन्हाकित कर ले और सिंचाई के लिए चेकडेम इत्यादि के प्रस्ताव लायें। इसी तरह से गुरूवा के लिए नाडेप का भी गडड्ा बनाने के लिए गांव वालों को प्रोत्साहित करें। कलेक्टर कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों की बाडी में सब्जियां लगाई जाए उद्यान विभाग के सहयोग से गांव के हर घर की बाडी में फलदार पौधे और सब्जिया लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करें। बैठक को जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर सरपंच सचिव और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here