Home News बीजापुर : जैविक खेती के लिए किसान आगे आये : श्री लखमा

बीजापुर : जैविक खेती के लिए किसान आगे आये : श्री लखमा

21
0

कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र बीजापुर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय किसान मेला एवं किसान कल्याण संगोष्ठी का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र प्रक्षेत्र पनारापारा बीजापुर में वाणिज्यकर, आबकारी एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा के मुख्य अतिथि  में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री विक्रम षाह मण्डावी ने की। किसान मेला एवं किसान कल्याण संगोष्ठी को संम्बोधित करते हुए आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने कहा कि बीजापुर  जिला को षासन ने जैविक जिला घोषित किया हुआ है। यहां के किसान कम से कम रासायनिक खाद का उपयोग कर रहे है। जिले मं 1400 एकड़ क्षेत्र में जैविक खेती की जा रही है। अभी तक इसके अन्तर्गत बीजापुर ब्लाक ही सम्मिलित था किन्तु अब इसका विस्तार करते हुए इसके अन्तर्गत भैरमगढ़ ब्लाक को भी षामिल किया गया है। एक दिवसीय किसान मेले के आयोजन के इस अवसर पर लगभग 12 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया तथा हितग्राहियों को आदान सामग्री का वितरण किया गया । मंत्री श्री कवासी लखमा ने कहा कि प्रदेष में पहली बाहर किसानों के हित में काम करने वाली सरकार बनी है और किसानों के  हित में तेजी से फैसले ले रही है। श्री लखमा ने कहा कि सरकार ने पहले 10 दिनों में किसानों की कर्जमाफी की बात कही थी। और उस किए गए वादे को हमने पूरा किया है। 2500 रूपये क्विटल में धान खरीदी की गई है। गरीब परिवारों के साथ ही साथ एपीएल को भी चावल प्रदाय किया जाएगा। श्री लखमा ने कहा कि बस्तर के वनवासी वनोपज संग्रहित कर जीवन यापन करते चले आ रहे है। 40 रूपए सैैकड़ा के मान से तेन्दूपत्ता षाखकर्तन का भुगतान वनवासी भाईयों को किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस जिले में सभी बन्द पड़े स्कूले पुनः खोले जाएगी। वहां पर स्थानीय  षिक्षकों की पदस्थापना की जाएगें। श्री लखमा ने कहा कि राज्य में पैदा होने वाले इमली, महुआ, टोरा, मक्का टमाटर के अलावा अन्य फसलों  व सब्जियों  के प्रोसेसिंग की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर की जाएगी। नई सरकार का पूरा फोकस कृषि व फूड प्रोसेसिंग है। विधायक श्री विक्रम षाह मण्डावी ने कहा कि सरकार बनते ही किसनों के हित मे तेजी से निर्णय लिए गए है। 2500 रूपए समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की गई। किसानों का ऋण माफ किया गया । नरवा, गरूवा, धुरूवा  व बाड़ी योजनान्तर्गत किसनों की समृद्धि के लिए प्रयास षुरू किए गए है। कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर श्री के.डी कंुजाम ने कहा कि राज्य षासन ने बीजापुर को जैविक जिला घोषित किया हुआ है। यहां के किसान रायासनिक खाद का कम इस्तेमाल करते है। यहां पर वैसे भी जल जंगल जमीन  बहुतायत से है। जिले में 2500 किसानों  का 03 करोड़ 19 लाख का फसल बीमा योजनातर्गत लाभांवित किया गया है। उन्होंने बताया कि देषी धान के बीज भी हाइब्रीड बीजों की तरह कम दिनों में ज्यादा पैदावार देने लगे है। ऐसी तकनीक विकसित की जा चुकी है, जहां देष्ी  धान बीजों से भी ज्यादा उत्पादन लिया  जा रहा है। श्री कुजांम ने कहा कि जिले के 7 हजार किसानों का 25 करोड़ का कृषि ऋण माफ किया गया है। इस अवसर पर किसान मेला में पहुचें  कृषकों को आदान सामग्री का वितरण किया गया । किसान समृद्धि योजनानर्गत  10 किसानों को नलकूप खनन की अनुदान राषि 18 हजार  प्रति किसान वितरित की गई।  दो किसानों को नाडेप टांका निर्माण की अनुदान राषि 7 हजार का वितरण किया गया है। आत्मा योजनान्तर्गत उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले 20 किसानों को 10 हजार रूपए प्रति किसान को पुरस्कार राषि वितरित किए गए। जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति बीजापुर द्वारा किसान श्री नुप्पो देवा चिलकापल्ली  को टेªक्टर  खरीदी हेतु ऋण स्वीकृत की राषि दी गई। कार्यक्रम  के पूर्व में लगभग 12 करोड़ के विकासकार्यो का लोकर्पण व भूमिपूजन किया गया। मुख्यतः कृषि विज्ञान केन्द्र कुषक छात्रावास 65 लाख, नेटषेड हाउस 7 लाख 98 हजार, षासकीय षहीद वेंकटराव महाविद्यालय बीजापुर में 8 नग अतिरिक्त कक्ष के निमार्ण हेतु 01 करोड़ 40 लाख, व्ही व्ही पीएटी गोदाम निर्माण  हेतु 34 लाख  एवं डीएमएफ मद से किए गए भैरमगढ़ में ष्कालेज  व आश्रम भवन तक सीसी रोड निर्माण, आई टी आई से आश्रम भवन भैरमगढ़  तक सीसी रोड़ पुहच मार्ग, मंलगनार भैरमगढ़ सीसी पहुचमार्ग,  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इलमिडी में 4 नग एच टाईप आवास निर्माण, उप स्वास्थ्य केन्द मोदकपाल  में एच टाईप आवास निर्माण आदि के कार्य षामिल है। कार्यक्रम में 7 करोड़ 51 लाख के कार्यो का भूमिपूजन किया गया। जिसमें बीजापुर आवर्धन जल प्रदाय योजना के तहत बीजापुर में जल षुद्धीकरण संयंत्र निर्माण कार्य, पर्यवेक्षक आवास सह कार्यालय भवन गुदमा, तोयनार, जांगला, भोपालपटनम आदि ष्षामिल है। किसान सम्मेलन के  इस आयोजन में  जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जमुना सकनी,  जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री षंकर कुडियम, अध्यक्ष कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत श्रीमती अमरवती पुनेम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उददे, श्री कमलेष कारम ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल वेंकट, वनमण्डलाधिकारी श्री गुरूनाथन एन, पार्टी पदाधिकारी श्री अजय सिंह, लालू राठौर, सत्तार अली उप संचालक कृषि टी एस कुसरे सहित किसान व जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here