दंतेवाड़ा। जिला मुख्यालय में बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे एक मकान में बीती रात एक युवक ने अपने महिला दोस्त के गले में चाकू चला दिया। उसके बाद खुद के गले को जख्मी की। शोर-शराबा सुनने के बाद पड़ोसी जब पहुंचे तो मकान के भीतर दोनों लहूलुहान मिले। उन्हें तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
कोतवाली टीआइ सौरभ सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रानिक दुकान संचालक युवक मिथिलेश कडियाम और युवती पूजा साहू के बीच दोस्ती रही। बुधवार रात घर पहुंचने के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ। घायल अस्वथा में पूजा ने मदद की गुहार लगाई। जिसकी आवाज सुन मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने देखा कि दोनों घायल अवस्था में है। फिर पड़ोसियों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया।
दोनों के गले में जख्म था। उपचार के दौरान युवती ने बताया है कि मिथलेश पहले उसका गला रेतने लगा, वह बचाव के लिए शोर-शराबा मचाते बेहोश हो गई। इसके बाद क्या हुआ, उसे याद नहीं। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती पर हमला बोलने के बाद युवक ने खुद को जख्मी किया होगा।