छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों को दो सौ से अधिक नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली। सुरक्षा बलों के घेराबंदी करने पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में सुरक्षा बलों को आक्रामक देख नक्सली भाग खड़े हुए। मुठभेड़ में एक जवान घायल हुआ है जिसे रायपुर के लिए एयरलिफ्ट कराया गया है।
एएसपी अनिल सोनी ने बताया कि माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर नारायणपुर के बासिंगबहार, सोनपुर एवं कोकमेटा कैम्पों से डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ईरपानार, कानागांव, ईरकभट्टी क्षेत्र में रवाना की गई थी।
रविवार सुबह 10 बजे हिकमेटा के पास जंगल में पुलिस पार्टी एवं 200 से अधिक माओवादियों के बीच तगड़ी मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में कई माओवादियों को गोली लगने की संभावना है। माओवादी घने जंगल का फायदा उठाकर अपने घायल साथियों को साथ लेकर फरार हो गए।
उन्होंने बताया इस मुठभेड़ में गोपनीय सैनिक दयाराम नुरेटी के कंधे में गोली लगी है जिसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है। घटना स्थल से पुलिस ने नक्सली सामान बरामद किया है।