छत्तीसगढ़ सिविल सेवा परीक्षा 2018 की प्रारंभिक परीक्षा में जिले के 752 युवक- युवतियां शामिल हुए। परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों के चेहरे खिले हुए थे। उनका कहना है कि पिछले 15 साल में पहली बार सरल प्रश्न पूछे गए थे। समसामयिक घटना क्रम में वर्तमान विधायकों से जुड़े सवाल सहित कई प्रश्न सामान्य और आम जानकारी के थे। डिप्टी कलेक्टर और नोडल अधिकारी आरपी चौहान व दिलीप अग्रवाल ने बताया कि दो परीक्षा केंद्र में 752 विद्यार्थी शामिल हुए। जबकि 861 परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी हुए थे। अधिकारियों के मुताबिक पीजी कालेज परीक्षा केंद्र में पहले प्रश्न पत्र के दौरान 62 और दूसरे प्रश्न पत्र में 65 अनुपस्थित रहे। इसी तरह हाईस्कूल केंद्र में दोनों प्रश्न पत्र में 14-14 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।