Home News बीजापुर- आतंकवादियों के खिलाफ निकला कैंडल मार्च

बीजापुर- आतंकवादियों के खिलाफ निकला कैंडल मार्च

297
9

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के लिए शनिवार शाम को कृष्ण पामभोई क्लब प्रांगण में लोगों ने शहीद हुए वीर जवानो के लिए कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन धारण किया गया। क्लब में एकत्रित सभी लोगों ने कहा की आतंकी हमला घोर निंदनीय है ऐसी घडी में हम सब देशवासियों को एक साथ मिलकर आतंकवादियों के खिलाफ लड़ना चाहिए। ब्लॉक के युवा मुस्लिम संघटन ने मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। जामा मस्जिद के इमाम हाफिज इलियास ने कहा कि हमारा मजहब कहता है की आतंकियों के लिए हमारे धर्म में कोई जगह नहीं है व मुस्लिमों से कोई नाता नहीं होता। सभा में उमेश, मकबूल अहमद, राजराम सोनी, अरुण वासम, गद्दे राजू, प्रेमकुमार, मुरली, सोनू पामभोई अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here