शहर में देर रात तक हंगामा करने व शराब पीकर लोगों से बेवजह गाली गलौच करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र में हंगामा करने वाले दस युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि देर रात कुछ लोगों के हंगामा मचाये जाने की सूचना पुलिस को मिली। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चिरंजीवी भारती, शिवेंद्र नायक, सावन कश्यप, जितेंद्र सिंह, दलपति नाग, मोहित कश्यप, मुरलीधर गोयल, घनश्याम यादव, महेश नाग व विक्की नेताम को पकड़कर उनके खिलाफ धारा 151, 107, 116 (3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।