माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेज कर दी गई है। इसके तहत कुछ दिन पहले 10वीं की परीक्षाओं के लिए उत्तर पुस्तिकाएं भेजी गई थी। अब 12वीं के लिए भी कॉपियां भेज दी गई है। इस बार उत्तर पुस्तिका को लेकर एक नई व्यवस्था बोर्ड द्वारा की जा रही है। अभी तक सालाना परीक्षाओं में 20 पेज की उत्तरपुस्तिका छात्रों को दी जाती थी। इस बार हर छात्र को 40 पेज की उत्तरपुस्तिका दी जाएगी। इतनी बड़ी कापी होने के बाद परीक्षार्थियों को सप्लीमेंट्री कापी की जरूरत नहीं रहेगी। 12वीं के गणित विषय वाले दिन छात्रों को 4 पेज की एक रफ कॉपी अलग से दी जाएगी। इस पर वे परीक्षा के दौरान रफ काम कर सकेंगे। पेपर खत्म होने पर यह कापी केंद्र पर ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को वापस की जाएगी। इसके बाद 18 फरवरी को इन परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और अन्य गोपनीय सामग्री जिला मुख्यालय पर पहुंच जाएगी। 20 फरवरी को इसका वितरण बस्तर संभाग मुख्यालय में स्थित समन्वयक संस्था बस्तर हाईस्कूल से किया जाएगा। बाकी जिलों में भी यह सामग्री समन्वय सस्ता से ही मिलेगी।
इसमें सब जगह बोर्ड की टीमें पहुंचेगी। समन्वयक संस्था के बोर्ड प्रभारी जोगेश दास ने बताया कि मंडल के अधिकारियों की मौजूदगी में गोपनीय सामग्री का वितरण किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी की जा रही हैं।