छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार शाम करीब 5 बजे जिला मुख्यालय स्थित बस स्टेंड पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद जवानों की छाया चित्र के सामने मोमबत्ती जलाकर की गई.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फारुख अली ने कहा कि आतंकवादियों ने छुपकर जवानों पर वार किया है. साथ ही कहा कि आतंकवादी और नक्सलवादी का कनेक्शन है. नक्सलवाद नहीं चाहते कि यहां विकास हो या यहां के बच्चे पढ़े.
एसडीओपी रामगोपाल करियारे ने कहा कि नक्सलवाद भी आतंकवाद का स्वरूप है समय रहते इसे खत्म करना जरूरी है. वहीं इसके बाद केंडल मार्च निकाला गया. बस स्टैंड से लेकर महात्मा गांधी की प्रतिमा तक केंडल मार्च निकाला गया.
एसपी जितेन्द्र शुक्ल ने कहा कि शहीद जवानों की कमी कभी पूरी नहीं होगी. अब समय आ गया है कि आतंक के खिलाफ खुलकर विरोध किया जाए. क्योंकि यह सिर्फ फोर्स की समस्या नहीं है. जब जनता विरोध में आएगी तो नक्सलवाद हो या फिर आतंकवाद खत्म हो जाएगा.
कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि पुलवामा में कायराना हरकत करते हुए हमला किया गया जिसमें हमारे जवान शहीद हो गए. उन्होंने कहा कि शहीद जवानों के परिजनों के साथ आज पूरा देश कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. देश बहुत मजबूत है और उन कायरों को बहादुरी के साथ जवाब दिया जाएगा.