Home News (VIDEO)बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के धुरागांव में राहुल गांधी बोले- हिंदुस्तान में...

(VIDEO)बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के धुरागांव में राहुल गांधी बोले- हिंदुस्तान में सबके लिए कानून एक जैसा होना चाहिए

296
0

कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ करने वाली पार्टी है: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में फूड प्रोसेसिंग प्लांट का जाल बिछाया जाएगा। कांग्रेस ने कम समय में कई वादे पूरे किए। इस दौरान कारोबारी अनिल अंबानी और नीरव मोदी के नाम का उल्लेख करते राहुल गांधी ने कहा कि जब चौकीदार कारोबारियों का कर्ज माफ कर सकते हैं तो यहां क्यों नहीं किया। कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ करने वाली पार्टी है। सरकार बनने के 6 घंटे के भीतर ही किसानों का कर्ज माफ कर दिया गया। पीएम मोदी ने अनिल अंबानी का 45000 करोड रुपए माफ कर दिया और किसानों के लिए बजट में 17 रुपए का प्रावधान किया गया। इस बात पर बीजेपी के सांसद ताली बजा रहे थे।

राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के छोटे व्यापारियों के साथ ही पूरे देश के छोटे व्यापारियों से कहना चाहता हूं, 2019 में 5 अलग-अलग टैक्स वाले गब्बर सिंह टैक्स को हम खत्म कर देंगे और 1 सरल टैक्स वाला जीएसटी दे देंगे।

हिंदुस्तान में सबके लिए कानून एक जैसा होना चाहिए, चाहे वो किसान हो चाहे उद्योगपति: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में सबके लिए कानून एक जैसा होना चाहिए, चाहे वो किसान हो चाहे उद्योगपति। मैंने आपके कुछ वादे किए थे कि जल, जंगल और जमीन पर आपका हक होगा। राहुल ने कहा कि किसानों को धान के लिए 2500 रुपए देने के लिए रमन सरकार के पास पैसे नहीं थे। लेकिन कांग्रेस की सरकार आने के बाद हमने अपने वादे को पूरा किया। इस दौरान राहुल गांधी ने जैसे ही पूछा कि चौकीदार तो लोगों ने ‘चोर के है’ के नारे लगे।

छत्तीसगढ़ के धुरागांव में राहुल गांधी बोले- जल, जंगल और जमीन का हक आपका है

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर हैं। धुरागांव में विशाल आदिवासी कृषक अधिकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए सबसे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद जवानों की बात की। उनको हम याद करते हैं और अपना पूरा प्यार उनके परिवारों को देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि बस्तर में जनता ने कहा था कि टाटा प्‍लांट के लिए जमीन ली गई थी और 10 साल से एक काम नहीं हुआ इसलिए आप अपनी जमीन वापस चाहते है। मैंने आपसे कहा कि जमीन अधिग्रहण कानून के तहत किसान से, आदिवासी से उसकी जमीन ली जाएगी तो उससे पूछ कर ली जाएगी। अगर किसान कहेगा तो उसकी जमीन मार्केट रेट से चार गुना दर पर ली जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि जल, जंगल और जमीन का हक आपका है। जो उगेगा वो आपका है।

इससे पहले उन्होंने यहां टाटा इस्पात संयंत्र के लिए अधिग्रहित भूमि के प्रभावित करीब 1700 किसानों को अधिग्रहित 4359 एकड़ भूमि के दस्तावेज सौपा गया। राहुल गांधी ने टाटा स्‍टील प्‍लांट प्रभावितों को जमीन का पट्टा दिया । इस दौरान सीएम भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here