Home News बस्तर से राहुल गांधी का चुनावी शंखनाद, कहा- ‘आपसे किया वादा कांग्रेस...

बस्तर से राहुल गांधी का चुनावी शंखनाद, कहा- ‘आपसे किया वादा कांग्रेस ने पूरा किया’

561
0

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले पहुंचे. चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के धुरागांव में भू अधिकार कृषक सम्मेलन में राहुल गांधी शामिल हुए. भू प्रभावित किसानों को उनकी जमीन के दस्तावेज राहुल गांधी ने सौंपा. साथ ही सुकमा और धुरगांव में फूडपार्क खोलने का ऐलान किया. राहुल गांधी ने सभा मंच से विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया. राहुल गांधी की सभा में जमकर चौकीदार चोर है के नारे भी लगे.

उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने बस्तर का पारंपरिक जैकेट पहनाकर राहुल गांधी का किया स्वागत. वहीं चित्रकोट विधयाक दीपक बैज ने स्थानीय लोगों द्वारा लाया गया बस्तर का पारंपरिक मुकुट राहुल को पहनाया.  राहुल गांधी का हेलीकाप्टर अपने खेत में उतारने की अनुमति देने वाले किसान को सबसे पहले पट्टा सौंपा. साथ ही वनाधिकार पट्टा भी कुछ ग्रामीणों को राहुल गांधी ने दिया.

कृषक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा,” मैं बस्तर पहले भी आया था. तब आपने कहा था कि टाटा प्लांट ने आपकी जमीन ले ली है. 10 सालों से कोई काम नहीं हुआ और आपने मांग की थी कि आपकी जमीन वापस हो. आज मैने आपसे किया वो वादा पूरा किया. कांग्रेस ने अपको आपका हक दिलाया. आज किसानों को उनकी जमीन का पट्टा वापस मिल गया है.”

सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. छत्तीसगढ़ की पिछली भाजपा सरकार को भी राहुल गांधी ने आड़े हाथ लिया. राहुल गांधी ने कहा कि कानून सिर्फ बड़े उद्योगपतियों के लिए नहीं है. बस्तर में आदिवासियों की जमीन वापस कर ऐतिहासिक कार्य कांग्रेस ने किया है.  मैने कहा था कि आपके जल, जंगल, जमीन पर हक बस आपका है. उसका फायदा आपको ही मिलना चाहिए.

राहुल गांधी ने कहा,” बीजेपी ने कभी किसानों को उनका हक नहीं किया. धान और तेंदूपत्ता का समर्थन मूल्य नहीं दिया, लेकिन कांग्रेस ने किसानों को उनका हक दिया. कांग्रेस देश के गरीबी हटा कर दिखाएगा. हर गरीब के खाते में कांग्रेस सीधा पैसे पहुंचाएगी. हमने फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का वादा किया था. तो अब बस्तर में फूड प्रोसिसिंग यूनिट लग रहा है.”

राहुल गांधी ने कहा कि 15 सालों से कोई काम छत्तीसगढ़ में नहीं हुआ. छत्तीसगढ़ के किसानों का हक हमने दिलाया. बस्तर की जनता से हमारा पूरा रिश्ता है और हमेशा रहेगा. मैन कभी आपसे झूठ नहीं बोलूंगा. जब भी आपको परेशानी हो आप सीधे मेरा पास आओ. मैं आपसे प्यार करता हूं. आप सभी इस प्यार के रिश्ते को बनाए रखें. मैरा और मेरे पूरे परिवार का बस्तर से खास रिश्ता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here