होर्डिंग के मामले पर प्रतिपक्ष नेता संजय पाण्डे ने सत्तारूढ़ दल को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि होर्डिग और फ्लेक्स के नाम पर तीन सालों से निगम में अफरा तफरी मची हुई है। सत्ता पक्ष निगम को लाखों रूपये की क्षति पहुंचा कर अपनी जेब गर्म कर रहा है। सामान्य सभा में इस मामले को कई बार उठाया गया है। श्री पाण्डे ने कहा कि चौक-चौराहों में लगे होर्डिग से निगम को प्रति वर्ष पचास हजार रूपये मिल रहे हैं, अब वह भी नही मिल रहे हैं। वही दूसरी तरफ इसके चलते लाखों के टेंडर निरस्त करके खानपूर्ति के लिए कुछ हजारों की रसीद कटता है। उन्होंने कहा कि निगम के नेताओं के साथ ही कर्मचारी भी होर्डिस मामले पर अवैध ढंग से पैसा कमाने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि पहले निगम में कांग्रेस की सरकार थी, अब राज्य में भी कांग्रेस की सरकार है, सत्ता की गुंडागर्दी बहुत जल्द ही सामने आने लगी है। जिनके कंधों पर इन सबकों रोकने की जिम्मेदारी है, वह ही इस मामले पर संलिप्त है।