Home News न्यूज़ कोण्डागांव- सड़क सुरक्षा सप्ताह : सड़क यातायात नियमो का पालन सभी...

न्यूज़ कोण्डागांव- सड़क सुरक्षा सप्ताह : सड़क यातायात नियमो का पालन सभी के लिए जरूरी

9
0

’’रफ्तार से वाहन चलाकर जीवन से खिलवाड़ ना करे क्योंकि तेज गति के वाहन से न केवल आप अपनी जिंदगी बल्कि दूसरो की जिंदगी को भी खतरे मे डाल रहें होते है इसी का परिणाम है कि केवल एक साल मे देश मे 1.50 लाख मौते सिर्फ सड़क दुर्घटना से होती है। अतः इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है’’
दिनांक 04 फरवरी को यातायात जागरूकता शिविर के दौरान जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम द्वारा उक्त विचार व्यक्त किये गये । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुजूर, एसडीएम टेकचन्द अग्रवाल, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला कलेक्टर ने आगे कहा कि सड़क सुरक्षा के बजाय इसे जीवन सुरक्षा सप्ताह के रूप मे मनाया जाना चाहिये क्योंकि जीवन एक बार ही मिलता है और हम उसे अपनी असावधानी से गवां बैठते है उन्होने चार पहिया एंव दो पहिया सवारो से आग्रह किया कि वे सीटबेल्ट एंव हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। अक्सर हम हेलमेट पहनने के मामले मे उदासीन रहते है। जबकि सामाजिक अन्य दुर्व्यसन के समान ही हेलमेट ना पहनना भी एक बुराई है। और विशेष तौर पर स्कूल, कॉलेज जाने वाले युवा छात्र छात्राओ को हेलमेट के संबध मे जागरूक करने की जिम्मेदारी सभी पर है। कलेक्टर इस मौके पर बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य मे कोण्डागांव जिला  सड़क दुर्घटना के मामले मे पहले नम्बर पर है उन्होने आशा व्यक्त किया कि जागरूकता शिविरो से जिले मे सड़क दुर्घटनाओ के मामले मे कमी आयेगी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने भी युवा वर्ग को समझाईश देते हुए कहा कि वाहन चालको को पैदल चलने वालो का भी ख्याल रखने का आवश्यकता है और वाहन चलाते समय इस बात को कतई नही भूला जाना चाहिए कि घर पर कोई आपका इन्तजार कर रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह एक ऐसा अवसर है जहां हम जीवन और इसकी सुरक्षा का महत्व समझ सकते है और इस बात पर विचार कर सकते है कि यातायात नियमो का पालन करके हम न केवल अपनी जान बचा पायंेगे बल्कि दूसरो की भी रक्षा कर सकेगें उन्होने कहा कि हर व्यक्ति यदि प्रत्यक्ष रूप से इन अभियानो मे शामिल नही हो पाते है तो भी इन नियमो को मानकर इसमे कॉफी सहयोग दे सकते है। इस कार्यशाला के समापन के दौरान लोगो को जागरूक करने हेतु एक मोटर साईकिल रैली भी निकाली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here