प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब शासकीय सेवकों को भी सब्सिडी का लाभ मिलेगा। इसके तहत शासकीय सेवकों को ढाईलाख रूपए तक की सब्सिडी मिलेगी। शासकीय सेवकों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए आज कलेक्टोरेट कार्यालय केप्रेरणा हॉल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया , जिसमे बस्तर जिले से अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायतबस्तर,अनुविभागीय अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक, टी.आई. एवंसमस्त बैंक प्रबंधक , महाप्रबंधक नाबार्ड, के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
कार्यशाला में जिला पंचायत बस्तर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभात मलिक ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना केतहत् नगरीय क्षेत्रों मे मकान बनाने के लिए बैंक के माध्यम से लोन लेने पर 2.50 रूपए लाख रूपए तक सब्सिडी मिलेगी। योजनाके तहत् EWS, एल.आईजी., एम.आईजी I और एम.आईजी II टाईप के घर मे छूट का प्रावधान है । EWS मकान के लिए 3 लाखरूपए,एल.आईजी.के लिए 3 से 6 लाख रूपए, एम.आईजी I के लिए 6 से 12 लाख रूपएऔर एम.आईजी II टाईप मकान के लिए 12 से 18लाख रूपए आय सीमा वाले आवेदकों को छूट का प्रावधन है । श्री मलिक ने अधिकारियों से कहा कि इस योजना के तहत अपनाघर बनाने वाले शासकीय सेवकों को बैंक द्वारा वांछित दस्तावेजों को पूरी कराने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें । उन्होंने बतायाकि इस योजना के तहत बैंक से लोन स्वीकृत होते ही सब्सिडी मिल जाएगी । श्री मलिक ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों कोे इसयोजना के तहत् घर बनाकर सब्सिडी का लाभ उठाने की अपील की है । कार्यशाला में योजना के संबंध में नाबार्ड के अधिकरी नेविस्तृत जानकारी दी ।