Home News छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने ट्रक को किया आग के हवाले

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने ट्रक को किया आग के हवाले

778
0

सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात नक्सलियों ने एक ट्रक को रोका और आवश्यक पूछताछ के बाद 12 पहिया ट्रक को आग की लपटों में झोंक दिया। इसके अलावा एक अन्य ट्रक को भी नक्सलियों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी भगा दी। घटना की पुष्टि करते हुए सुकमा एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि सोमवार की सुबह घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

एसपी शुक्ला ने आगे बताया कि नक्सली नवजन क्रांति सप्ताह के दौरान लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी के चलते रविवार की देर रात दोरनापाल एवं कोंटा के मध्य हाईवे मार्ग पर 25 से 30 की संख्या में नक्सली जो ग्रामीणों की वेशभूषा में थे और परम्परागत हथियार थाम रखे थे, उन्होंने ट्रक को रोका और चालक-परिचालक को नीचे उतारकर ट्रक का डीजल टेंक फोड़कर उसे आग के हवाले कर दिया। आगजनी में ट्रक जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है। इस दौरान नक्सलियों ने एक अन्य ट्रक को भी रोकने की कोशिश की, किंतु चालक की चतुराई से नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। नक्सलियों ने चालक-परिचालक का मोबाईल भी लूट लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here