छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. गणतंत्र दिवस परेड नहीं दिखाए जाने से नाबालिग पिता से नाराज होना बताजा जा रहा था. घर मे गमछे से फांसी लगाकर कक्षा चौथी के छात्र ने फांसी लगा ली. जगदलपुर में जवाहर नगर मेटगुड़ा क्षेत्र का मामला है. बोधघाट पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया है.
जगदलपुर शहर के मेटगुड़ा जवाहर नगर वार्ड के कमलु मिरघा का 12 साल का पुत्र हरी मिरघा कमरे के अंदर पतला तौलिया से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नाबालिग 26 की परेड दिखाने के लिए पिता से जिद कर रहा था. उसने पिता को परेड एवं कार्यक्रम देखने के लिये लाल बाग ले चलने कहा था तो पिता ने साइकिल पंक्चर होने के कारण असमर्थता जताई इसी बात से बालक नाराज हो गया घर व आस पास वालों से बातचीत नहीं कर रहा था गुमशुम सा रहने लगा था. दोपहर में भोजन भी नहीं किया था.
मौका देखकर अंदर से कमरे में बंद हो गया और तौलिया में फांसी बनाकर आत्महत्या कर लिया. घर एवं आस पड़ोस वाले जीवित रहने की आस में महारानी अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर द्वारा फौत घोषित कर दिया. थाना बोधधाट में सूचना मिलने शव को डिमरापाल अस्पताल मर्च्यूरी में शिफ्ट किया. उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा के दिशा निर्देश पर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया. मृतक के पिता के रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया.