शहर के छोटे व्यवसाय जिनमें चाय ठेला, पान दुकान व अन्य छोटी मोटी दुकानों में इन दिनों नकली नोट तेजी से खप रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण महारानी अस्पताल के पास एक चाय ठेला लगाने वाले व्यवसाई को भुगतना पड़ा। जहां चाय लेने आए एक युवक ने उसे 200 रुपये का नकली नोट थमा कर चलता बना। मामले की जानकारी तब पता चला जब एक अन्य व्यापारी को दिए गए उस नोट को वापस करते हुए कहा कि यह नोट नकली है। यूपी से जगदलपुर पहुंचे अशोक जो विगत कई वर्षों से महारानी अस्पताल के गेट नंबर 2 पर चाय की दुकान लगाते हैं। रविवार की रात को एक युवक दुकान पर आकर चाय लिया और जाते समय 200 का नोट थमा दिया। चाय वाले ने कुछ शेष पैसे भी युवक को लौटा दिए। नोट को देखने पर चाय ठेला वाले अशोक को अजीब तो लगा। लेकिन उसे जब तक समझ में आता युवक वहां से चला गया था। कुछ देर बाद चाय व्यापारी अशोक पैसे देने एक दुकान गया। जहां वापस आने के 15 मिनट बाद दुकान व्यापारी ने चाय व्यापारी अशोक को 200 रुपये का नोट देते हुए बताया कि यह नोट तो नकली है।
इसे कहां से लेकर आए, जवाब में अशोक ने बताया कि यह नोट भी उसे किसी दूसरे ने दिया था। वहीं चाय ठेला व्यवसाई अशोक ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में सोमवार की सुबह दर्ज करवाई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।