Home News नक्सलियों का लगाया IED बरामद, जवानों को पहुंचाना चाहते थे नुकसान

नक्सलियों का लगाया IED बरामद, जवानों को पहुंचाना चाहते थे नुकसान

12
0

छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके में जवानों को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. जवानों ने नक्सलियों का लगाया IED बम बरामद किया है. नक्सलियों ने फोर्स के जवानों को निशाने बनाने के लिए ये आईईडी प्लांट किया था. जवानों ने सर्चिंग के दौरान इसे बरामद किया. मोर्चा संभालते हुए जवानों ने इलाके को घेर लिया है और इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक बासागुड़ा थाना क्षेत्र के राजपेटा के जंगलों में सीआपीएफ की 168वीं बटालियन के जवान शुक्रवार सुबह सर्चिंग के लिए निकलते थे. इसी दौरान जवानों ने नक्सलियों का लगाया एक आईईडी बरामद किया है. जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने आईईडी को प्लांट किया था. बरामद आईईडी को जवानों ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया है. एहतियात के तौर पर जवानों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here