
आड़ावाल स्थित आईटीआई में शुक्रवार को संस्था का पहला दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण पूरा करने वाले छात्र अमित, नैना, लता, वैशाली, श्रीति राव, चंपा, अनुराधा, थलेश्वर, करतार, हर्ष, डिगेश, ललित, शिव, शेखर को राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे विधायक रेखचंद जैन ने स्थानीय स्तर पर तकनीकी शिक्षा ले चुके लोगों को रोजगार के अवसर दिलाने की बात कही। इसके साथ ही संस्था के प्रभारी प्राचार्य मनोज कुर्रे ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष विजय हेलीवाल ने भी अपनी बात रखी। इस दौरान अतिथि के रूप में जिपं सदस्य प्रदीप देवांगन, जपं सदस्य व्यंकटेश राव, दशरथ सिंह कश्यप, हेनू साहू, मोहन तारक, दुलारी, सीताबाई सहित अन्य मौजूद रहे।