
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के जगदलपुर सीट से कांग्रेस विधायक रेखचंद जैन गुरुवार को धरने पर बैठ गए. यहां वन विभाग के रेंजर अशोक सोनवानी पर 168 मजदूरों के 1500 दिन की मजदूरी का गबन का आरोप लगा रहे हैं. रेंजर पर कर्रवाई को लेकर विधायक रेखचंद जैन भी स्थानीय फॉरेस्ट ऑफिस में धरने पर बैठ गए हैं. स्थानीय मजदूरों की मजदूरी का लगभग 8 लाख से ज्यादा का गबन करने का आरोप रेंजर पर लगा है.
मिली जानकारी के मुताबिक सामग्री के भुगतान में भी भारी अनियमितता के आरोप सामने आ रहे हैं. मजदूरों को 264 रुपये प्रति मजदूर दिए जाने थे, जिसका भुगतान लम्बे समय से नहीं किया गया था. मामले में आरोपी वन विभाग के रेंजर अशोक सोनवानी कांगेर घाटी नेशनल फारेस्ट में पदस्थ हैं. उनके कार्यालय के दौरान 60 से ज्यादा हिरणों की मौत को लेकर भी वे विवादों में रहे हैं.
बहरहाल तत्काल मजदूरी भुगतान और रेंजर पर कार्रवाई की मांग को लेकर जगदलपुर के नवनिर्वाचित कांग्रेस के विधायक रेखचंद जैन ने भी मोर्चा खोल दिया है. वन विभाग के सीसीएफ डॉ. बीपी नोनहारे को रेंजर अशोक सोनवानी को कार्य मे अनियमितता के चलते निलंबित करने की बात कही है. आरोप लगा है कि भाजपा के शासन में ऊंची पहुंच के चलते रेंजर अपनी कारगुजारियों पर लगातार पर्दा डालता रहा है.