
विधायक रेखचंद जैन ने गुरुवार शाम (मुख्य वन संरक्षक) सीसीएफ कार्यालय पहुंचकर लापरवाही बरतने वाले रेंजर अशोक सोनवानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग मुख्य वन संरक्षक से की है। दरअसल, पूरा मामला मजदूरी भुगतान से जुड़ा हुआ है। जैन ने बताया कि, कोटमसर रेंज में 6 लाख से अधिक का मजदूरी भुगतान रूका हुआ है। यह कार्य जनवरी 2018 से जून 2018 तक करवाया गया था। इस संबंध में सीसीएफ (मुख्य वन संरक्षक) की गैरमौजूदगी में संलग्नाधिकारी व्ही. के. नाग को समस्त जानकारियों सहित शिकायत पत्र दिया गया है। उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि, मजदूरी भुगतान मजदूरों का मौलिक अधिकार व हक है, इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इधर पूरे मामले में रेंजर सोनवानी ने बताया कि, उनके पास बैंक के माध्यम से भुगतान की सम्पूर्ण रसीदें और दस्तावेज मौजूद हैं, साथ ही उक्त मजदूरों में से 90 प्रतिशत ने किसी प्रकार का कोई कार्य ही नहीं किया है। इस संबंध में वे विधायक से मुलाकात कर समस्त दस्तावेज प्रस्तुत कर अपना पक्ष रखेंगे।