
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है. मेडिकल स्टोर में काम करने वाली एक युवती के साथ अनाचार किया गया है. आरोपी युवक ने स्टोर में जबरन घुसकर अनाचार किया. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक जगदलपुर के परपा थाना क्षेत्र के ग्राम उलनार निवासी आरोपी युवक द्वारा मेडिकल स्टोर में घुसकर एक युवती के साथ अनाचार किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती ने मामले की रिपोर्ट परपा थाने में दर्ज कराई थी. युवती का मेडिकल होने के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया है.
मामले के बारे में जानकारी देते हुए परपा पुलिस ने बताया कि उलनार निवासी आकाश ने नियानार के एक मेडिकल स्टोर में काम करने वाली युवती के साथ नवंबर माह में दुकान में घुसकर अनाचार किया था. घटना के बाद डरे सहमी युवती ने इस मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. पीड़ित युवती ने फिर परपा थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने 376 धारा के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में लग गई है.