
सड़क हादसे में दो सहायक आरक्षकों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य आरक्षक गंभीर रूप से घायल है, उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर में पदस्थ सहायक आरक्षक गुदमा निवासी उमेश वेलादी, सहायक आरक्षक मोहन मुडियम व सहायक लक्ष्मण मोटरसाइकिल में सवार होकर नैमेड़ से बीजापुर तेज रफ़्तार से आ रहे थे। देर शाम दुगोली के पास पहुँचते ही सामने अचानक सूअर के आ जाने से बाइक अनियंत्रित हो गई। इससे सामने से आ रही यात्री बस में जा टकराई। भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि, घटना स्थल पर ही मोहन और लक्ष्मण की मौत हो गई। वहीं उमेश को गंभीर चोटें आने है उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया है, यहाँ उपचार चल रहा है। बताया गया है कि मोहन बेदरे व लक्ष्मण भद्रकाली में पदस्थ रहे। खबर लिखे जाने तक घायल उमेश को होश आ चूका था। उसके परिवार के लोग भी अस्पताल पहुँच चुके थे। इधर बीजापुर थाना प्रभारी चन्द्रशेखर बारीक ने बताया कि, घटना स्थल से एक आधार कार्ड बरामद हुआ है।