Home देश कोड नेम Spiderweb, 117 ड्रोन से अटैक, 40 रूसी जेट उड़ाने का...

कोड नेम Spiderweb, 117 ड्रोन से अटैक, 40 रूसी जेट उड़ाने का दावा… पुतिन पर सबसे बड़े यूक्रेनी हमले की कहानी

39
0

‘स्पाइडर्स वेब’ नाम के इस ऑपरेशन को यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की और यूक्रेन की घरेलू खुफिया एजेंसी एसबीयू (SBU) के प्रमुख वसिल मलियुक की सीधधी निगरानी में चलाया गया. क्षतिग्रस्त विमानों की संख्या अभी भी कंफर्म नहीं है, लेकिन अगर इसकी पुष्टि हो जाती है तो यह हमला युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन की ओर से किया गया सबसे विनाशकारी ड्रोन हमला होगा, जिसमें 117 ड्रोन्स के इस्तेमाल का दावा किया जा रहा है.

इन शेड्स को ट्रकों में लादकर रूसी एयरबेसों के पास पहुंचाया गया. तय स्थान पर पहुंचने के बाद, इन शेड्स की छतें रिमोट कंट्रोल से खोली गईं और अंदर छिपे क्’स्पाइडर्स वेब’ नाम के इस ऑपरेशन को यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की और यूक्रेन की घरेलू खुफिया एजेंसी एसबीयू (SBU) के प्रमुख वसिल मलियुक की सीधनिगरानी में चलाया गया. क्षतिग्रस्त विमानों की संख्या अभी भी कंफर्म नहीं है, लेकिन अगर इसकी पुष्टि हो जाती है तो यह हमला युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन ओर से किया गया सबसे विनाशकारी ड्रोन हमला होगा, जिसमें 117 ड्रोन्स के इस्तेमाल का दावा किया जा रहा है.

लकड़ी की शेड्स के भीतर छिपे ड्रोन्स

यूक्रेनी अधिकारी की ओर से शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में एक इंडस्ट्रियल गोदाम में दर्जनों छोटे ड्रोन तैयार खलकड़ी की शेड्स के भीतर छिपे ड्रोन्स यूक्रेनी अधिकारी की ओर से शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में एक इंडस्ट्रियल गोदाम में दर्जनों छोटे ड्रोन तैयार खड हीं रूसी सोशल मीडिया पर चल रहे कुछ अनवेरिफाइड वीडियो में भी ऐसे ही शेड्स ट्रकों पर लदे दिख रहे हैं, जिनकी छतें उतार दी गई हैं और उनके भीतर से ड्रोन उड़ते दिखाई दे रहे हैं.