भारतीय रेलवे सिर्फ एक सफर का माध्यम नहीं है. बल्कि, लोगों के रोजमर्रा की जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन हालिया एक सर्वे में भारतीय रेलवे की तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. तत्काल टिकट की मदद से यात्री अगले दिन अपनी आकस्मिक सफर कर सकते हैं. सर्वे के मुताबिक हर 10 में से 7 लोगों को तत्काल सुविधा के जरिए ट्रेन टिकट नहीं मिलती है.
सर्वे में शामिल लोगों का कहना है कि बुकिंग विंडो खुलते ही 1 मिनट से भी कम समय में सारी टिकट खत्म हो जाती हैं जिससे ज्यादातर यात्रियों को वेटिंग टिकट मिलती है. सिटीजन इंगेजमेंट प्लेटफॉर्म LocalCircles द्वारा कराए गए इस सर्वे में बताया गया है कि सिर्फ 40 फीसदी लोग ही मानते हैं कि ऑनलाइन बुकिंग के जरिए Tatkal टिकट लेना संभव है. इसके अलावा 40 फीसदी ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने पिछले एक साल में तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश की, लेकिन ज्यादातर बार उन्हें टिकट नहीं मिल पाई.