छत्तीसगढ़ में कथित दो हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले के मुख्य आरोपी विजय भटिया को एसबी ने गिरफ्तार किया. अब एसीबी की टीम उसे दिल्ली से रायपुर लेकर आ रही है.
छत्तीसगढ़ में कथित दो हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले के मुख्य आरोपी विजय भटिया को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम अब उसे दिल्ली से रायपुर लेकर आ रही है.
इस बार एसीबी ने भागने का नहीं दिया मौका
शराब कारोबारी विजय भाटिया को पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कद्दावर नेता भूपेश बघेल का करीबी माना जाता है. इससे पहले ईओडब्ल्यू, एसीबी और ईडी की टीमें तीन बार नेहरू नगर स्थित भाटिया के ठिकानों पर छापेमारी की थी. पिछली बार भाटिया मौके से फरार होने में सफल रहा. इस बार एसीबी ने उसे दिल्ली से दबोच लिया और किसी को भनक तक नहीं लगी.
छत्तीसगढ़ में कथित दो हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाले की जांच कर रही एसीबी ने रविवार (1 जून ) को बड़ी कार्रवाई की. कथित 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में फरार आरोपी विजय भाटिया को एसीबी (ACB) ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया.
विजय भाटिया लंबे समय से फरारी काट कर रहा था. विजय भाटिया एसीबी की वांटेड सूची में शामिल था. शराब कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली स्थिति उनके ठिकाने से एसीबी ने अरेस्ट किया.