पाकिस्तान का दावा है कि भारत के साथ संघर्ष के दौरान उसने भारत के 6 लड़ाकू विमान मार गिराए. उनके दावे से जुड़े सवाल पर भारत के सीडीएस अनिल चौहान का जवाब वायरल हो रहा है.
लेकिन शनिवार को सिंगापुर में शांगरी-ला’ वार्ता में शामिल होने गए भारत के चीफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान ने ब्लूमबर्ग टीवी के इंटरव्यू में भारत के कितने जेट गिरे… सवाल पर गोल-मटोल जवाब देकर सरकार के दावों को भ्रम जैसी स्थिति पैदा कर दी है.
CDS का जवाब सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
जनरल अनिल चौहान का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके जवाब से भारत में विपक्षी दल सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने संसद में विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. जानिए आखिर जनरल अनिल चौहान ने भारत के लड़ाकू विमान गिराए जाने से जुड़े सवाल के जवाब में क्या कुछ कहा?
6 लड़ाकू विमानों को मार गिराने का दावा गलत
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान छह भारतीय विमानों को मार गिराने के पाकिस्तान के दावे के बारे में पूछे जाने पर जनरल चौहान ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से गलत है.”
इससे पहले, भारतीय वायुसेना के वायु संचालन महानिदेशक, एयर मार्शल ए के भारती ने स्वीकार किया था कि ‘‘नुकसान लड़ाई का एक हिस्सा है.” उन्होंने यह भी कहा था कि भारतीय वायुसेना के सभी पायलट सुरक्षित घर लौट आए हैं. एयर मार्शल भारती ने 11 मई को प्रेस वार्ता में यह टिप्पणी की थी, जब उनसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत के विमानों के नुकसान के बारे में पूछा गया था.