
छत्तीसगढ़ की बीजापुर जिला पुलिस ने दबिश देकर एक नक्सली को टिफिन बम के बाद समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि, जिले के ग्राम नड़पल्ली एवं गलगम के जंगल में बुधवार को एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख भागने लगा, तत्काल घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। बारीकी से पूछताछ में उसने अपना नाम कुरसम लक्ष्मैया बताया जो, नक्सली संगठन में जनमिलिशिया सदस्य के पद रहकर कार्य करता रहा है।
उसके साथ में रखे थैले की तलाशी लेने पर दो किलो का टिफिन बम, एक नग डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, पीला-नीला रंग का इलेक्ट्रिक वायर, पेन्सिल सेल अन्य उपयोगी सामान बरामद किया गया।