Home News जम्मू: भगत सिंह को आतंकी बताने वाले प्रोफेसर सस्पेंड

जम्मू: भगत सिंह को आतंकी बताने वाले प्रोफेसर सस्पेंड

12
0

जम्मू यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर शहीद भगत सिंह पर किए गए कमेंट को लेकर विवादों में फंस गए हैं. प्रोफेसर एम ताजुद्दीन ने देश की आज़ादी के लिए अपनी जान गंवाने वाले भगत सिंह को ‘आतंकी’ बताया था. इस बयान के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रोफेसर ताजुद्दीन को सस्पेंड कर दिया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि जब तक 6 सदस्यीय कमिटी इस मामले की जांच करेगी, प्रोफेसर क्लासेज नहीं ले पाएंगे.

वहीं, सस्पेंड होने के बाद प्रोफेसर एम ताजुद्दीन ने भगत सिंह को लेकर किए गए विवादित टिप्पणी पर माफी मांगी है. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए प्रोफेसर ने कहा, ‘ मेरे बयान को गलत तरीके से लिया गया है. मैं रूस के क्रांतिकारी लेनिन के बारे में छात्रों को पढ़ा रहा था. उसी परिपेक्ष्य में मैंने कहा था कि जब राज्य के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा होती है तो सरकार उसे आतंकवादी मानती है. लेकिन, किसी ने मेरे दो घंटे के लेक्चर में से 20 सेकेंड का वीडियो साझा किया और उसे गलत तरह से दिखाया गया है.

यह विवाद उस समय सामने आया जब जम्मू यूनिवर्सिटी के राजनीतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर ताजुद्दीन के लेक्चर का वीडियो वायरल हुआ. लॉ फैकल्टी के कुछ छात्रों ने वीसी से इसकी शिकायत की. छात्रों का कहना है कि भगत सिंह ने देश की स्वतंत्रता में अहम योगदान दिया है, लेकिन प्रोफेसर उन्हें आतंकी बताकर नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं.

यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर मनोज कुमार धर ने कहा कि उन्होंने इस मामले में 6 सदस्यों की एक कमिटी बनाई है. जो इस मामले की जांच करेगी. हमें इस कमिटी की जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए. फिलहाल प्रोफेसर को क्लास लेने से मना किया गया है. रिपोर्ट सामने आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here