छतीसगढ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले के बाद चुनाव आयोग ने डीजीपी और मुख्य चुनाव अधिकारी को निर्देश दिए हैं. आयोग की ओर से कहा गया है कि सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी कदम हों वे चुनाव प्रचार और मतदान के दौरान उठाया जायें.जल्द ही छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं.
न्यूज़ 18 इंडिया से बातचीत में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा की पहले की योजना के अलावा कुछ और करने की ज़रूरत हो तो उसको पूरा करने का आदेश दिया गया है ताकि चुनाव प्रचार और मतदान के दौरान कोई घटना न हो. हालांकि चुनाव आयोग का मानना है की नक्सली घटनाओं से चुनाव का सम्बंध नहीं है.
डीजी पुलिस की ओर से पता चला है कि ये घटनाएं रोड ओपनिंग और क्षेत्र पर एकाधिकार को लेकर हुई हैं. नक्सली वारदात का चुनाव से सीधा संबंध नहीं है और इसका असर भी मतदान के दौरान नहीं पड़ेगा.