Home News छत्तीसगढ़ : सरगुजा संसदीय सीट पर मतदान के लिए गजब का उत्साह,...

छत्तीसगढ़ : सरगुजा संसदीय सीट पर मतदान के लिए गजब का उत्साह, सुबह से लगी लंबी कतारें…

119
0

”छत्तीसगढ़ : सरगुजा संसदीय सीट पर मतदान के लिए गजब का उत्साह, सुबह से लगी लंबी कतारें… सुंदर आदिवासी संस्कृति का निर्वाह करते हुए, खुशी में गीत गाते संगीत के साथ सरगुजा में मतदान”

7 मई की सुबह अनोखी है। मतदान दिवस पर लोगों में मतदान को लेकर गजब उत्साह देखने को मिल रहा है। दोपहर में तेज धूप और प्रचंड गर्मी के कारण मतदाता सुबह ही लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने टेंटो में पहुंच रहे हैं ।

सरगुजा। सुंदर आदिवासी संस्कृति का निर्वाह करते हुए, खुशी से गीत संगीत के साथ सरगुजा में मतदान कर उत्साह और आनंद के साथ मनाया जा रहा है लोकतंत्र का महापर्व। अंबिकापुर विधानसभा अंतर्गत उदयपुर का विशेष पीवीटीजी बाहुल्य मतदान केंद्र मरेया, मतदान करने लोगों की भीड़ पहुंची। सुंदर आदिवासी संस्कृति का निर्वाह करते हुए गीत संगीत के साथ मतदाताओं का स्वागत किया गया।

सरगुजा संसदीय सीट पर मतदान के लिए गजब का उत्साह, सुबह से लगी लंबी कतारें

7 मई की सुबह अनोखी है। मतदान दिवस पर लोगों में मतदान को लेकर गजब उत्साह देखने को मिल रहा है। दोपहर में तेज धूप और प्रचंड गर्मी के कारण मतदाता सुबह ही लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने टेंटो में पहुंच रहे हैं इस कारण अधिकांश मतदान केदो में कतार देखी जा रही है। मतदान शुरू होने से पूर्व ही लोग मतदान केंद्रों में पहुंचने लगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर स्वयं फील्ड पर उतरे और मतदान केंद्रों में जाकर मतदान की स्थिति में जायजा लिया। उन्होंने मतदान केंद्रों में मतदाताओं की मदद के लिए की गई व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं ने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और अच्छी व्यवस्था के लिए सराहना की। सरगुजा संसदीय सीट के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में युवाओं, बुजुर्गों के साथ महिला मतदाता समान रूप से वोटिंग के लिए पहुंच रहे हैं। सरगुजा जिले में वेबकास्टिंग के माध्यम से भी मतदान केंद्रों पर निगरानी रखी जा रही है। 393 मतदान केंद्रों में कैमरे लगाए गए हैं जिनकी निगरानी सीधे भारत निर्वाचन आयोग और सीईओ कार्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा की जा रही है। साथ ही जिले में भी पॉलीटेक्निक कॉलेज अंबिकापुर में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जहां से मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान शुरू होते ही मतदान केंद्रों का जायजा लेने निकले। उन्होंने शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नगर पालिका निगम विद्यालय, जाकिर हुसैन वार्ड में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया तथा सुव्यवस्थित मतदान कराने मतदान दलों को निर्देशित किया। सरगुजा संसदीय सीट के बलरामपुर व सूरजपुर जिले में भी मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है।सुबह से ही मतदान केदो में मतदाताओं की कतार लगी हुई है। सरगुजांचल में इन दिनों पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है इसलिए मतदाता सुबह जल्दी मतदान करने की इच्छा से केंद्रों में पहुंच रहे हैं। दोपहर में तेज धूप और गर्मी के कारण घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। इसलिए लोग सुबह जल्दी उठकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कारण मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कतार देखी जा रही है।