Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की

1
0

राजनांदगांव। केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने डोंगरगढ़ प्रवास के दौरान मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचकर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने मां बम्लेश्वरी से देश एवं प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

पूजा अर्चना में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव और सांसद श्री संतोष पाण्डे भी उनके साथ उपस्थित रहे। इस दौरान पूर्व विधायक श्री रामजी भारती, समाजसेवी श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री भावेश बैद, मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल, कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंकिता शर्मा, सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री चौहान ने अपने संबोधन में मां बम्लेश्वरी से प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की और कहा कि वह सदैव प्रदेश के विकास और समृद्धि के लिए काम करते रहेंगे। पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होकर उन्होंने श्रद्धालुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।