Home News छत्तीसगढ़ : तीसरे चरण में छत्‍तीसगढ़ की सात सीटों पर हो रही...

छत्तीसगढ़ : तीसरे चरण में छत्‍तीसगढ़ की सात सीटों पर हो रही वोटिंग;

150
0

छत्तीसगढ़ : तीसरे चरण में छत्‍तीसगढ़ की सात सीटों पर हो रही वोटिंग;

दक्षिण क्षेत्र में पहले व दूसरे चरण के मतदान में रिकार्ड बनने के बाद अब मध्य व उत्तर क्षेत्र की बारी है।

2019 में 71.14 प्रतिशत हुई थी वोटिंग : चार लोकसभा सीटों में 2019 के लोकसभा चुनाव की अपेक्षा मौजूदा वर्ष में रिकार्ड कायम हुआ है। छत्‍तीसगढ़ के दक्षिण क्षेत्र में बना रिकार्ड,अब मध्य-उत्तर की बारी चार लोकसभा सीटों में वोटिंग को लेकर रिकार्ड कायम हुआ तीसरे चरण के सात सीटों पर 2019 के चुनाव में 71.14 प्रतिशत मतदान , दक्षिण क्षेत्र में पहले व दूसरे चरण के मतदान में रिकार्ड बनने के बाद अब मध्य व उत्तर क्षेत्र की बारी है। चार लोकसभा सीटों में 2019 के लोकसभा चुनाव की अपेक्षा मौजूदा वर्ष में रिकार्ड कायम हुआ है। अब बाकी सात सीटों पर भी मतदान का नया कीर्तिमान स्थापित होने की उम्मीद जताई जा रही है। पहले व दूसरे चरण के मतदान में 2.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। तीसरे चरण के सात सीटों पर 2019 के चुनाव में 71.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

121 करोड़ रुपये के सामान जब्त

लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर लागू आचार संहिता के दौरान अब तक लगभग 121 करोड़ रुपये के सामानों की जब्ती हुई है। निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक लोकसभा चुनाव-2019 में 11 सीटों पर लगभग 10.50 करोड़ के कीमत के सामानों की जब्ती की गई थी। एक जनवरी से 16 मार्च 2024 तक 66 करोड़ रुपये व 16 से मार्च से अब तक 55.18 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है। अब तक कुल 121 करोड़ रुपये के कीमत के सामानों को निर्वाचन कार्यालय ने जब्त किए गए हैं। निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक प्रवर्तन एजेंसियों की कार्रवाई में अलग-अलग वस्तुओं में साड़ी, पायल, बिछिया, घड़ियां आदि सामान की जब्ती हुई है।

आचार संहिता में प्रवर्तन एजेंसियों की कार्रवाई

राज्य पुलिस 55.16 करोड़
स्टेट जीएसटी 21.95 करोड़
आयकर विभाग 24.31 करोड़
आबकारी 4.21 करोड़
सेंट्रल जीएसटी 4.1 करोड़
नारकोटिक्स 2.06 करोड़
आरपीएफ 2.15 करोड़
डीआरआइ 7.27 करोड़
ईडी 28 लाख
सीआरपीएफ 12 लाख

 

बीते लोकसभा चुनाव में कहां कब, कितना रहा मत प्रतिशत

लोकसभा क्षेत्र 2014 2019
सरगुजा 77.96 75.60
रायगढ़ 76.60 76.96
जांजगीर-चांपा 61.54 65.23
कोरबा 73.95 74.07
बिलासपुर 63.07 64.20
रायपुर 65.68 65.91
दुर्ग 67.70 71.52