Home News Lok Sabha Chunav 2024: अंबिकापुर में प्रधानमंत्री की सभा से बदल गया...

Lok Sabha Chunav 2024: अंबिकापुर में प्रधानमंत्री की सभा से बदल गया था राजनैतिक समीकरण

16
0

Lok Sabha Chunav 2024: अंबिकापुर में प्रधानमंत्री की सभा से बदल गया था राजनैतिक समीकरण

वर्ष 2013 में कालेज मैदान में बने प्रतीकात्मक लाल किले को याद कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि अंबिकापुर में प्रतीकात्मक लाल किले के सभा की जितनी चर्चा हुई उतनी अभी तक किसी सभा की नहीं हुई थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अंबिकापुर के कालेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह वही कालेज मैदान हैं जहां वर्ष 2019 की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरगुजा की जनता से खिल्ली उड़ाने वालों को सबक सिखाने का आह्वान किया था। प्रधानमंत्री की इस अपील ने सरगुजा संसदीय सीट के चुनाव की तस्वीर बदल दी थी। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सरगुजा संसदीय सीट की आठ सहित संभाग की सभी 14 सीटें जीत ली थी।

सरगुजा संसदीय सीट से कांग्रेस ने लगभग दो लाख 27 हजार वोट की बढ़त बनाई थी। वोट की इस खाई को पाट कर भाजपा के पास चुनाव जीतने की चुनौती थी। विधानसभा चुनाव के चार महीने बाद ही वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंबिकापुर में जनसभा को संबोधित किया था। इस सभा की शुरुआत ही उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए की थी। वर्ष 2013 में कालेज मैदान में बने प्रतीकात्मक लाल किले को याद कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि अंबिकापुर में प्रतीकात्मक लाल किले के सभा की जितनी चर्चा हुई उतनी अभी तक किसी सभा की नहीं हुई थी। दिल्ली तक खलबली मच गई थी कि पिछड़े इलाके के लोगों ने यह कैसे सोच लिया कि मोदी को लाल किले से संबोधित करना चाहिए। मोदी ने कहा था कि लाल किला बनाने के कारण सरगुजा की जनता की खिल्ली उड़ाई गई थी।

LIVE PM Modi in Chhattisgarh: अंबिकापुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी;

उसकी सजा देने का समय आ गया है। खिल्ली उड़ाने वालों को सबक सिखाने का समय आ जाने का हवाला देकर प्रधानमंत्री ने भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की थी। प्रधानमंत्री के इस आह्वान ने सरगुजा संसदीय सीट पर राजनैतिक समीकरण को उलट कर रख दिया था। सरगुजा लोकसभा की आठ विधानसभा में दो लाख 27 हजार वोट के अंतर को पाटते हुए भाजपा ने एक लाख 57 हजार 873 मतों के बड़े अंतर से चुनाव जीत लिया था। लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुई रेणुका सिंह को मोदी मंत्रीमंडल में जगह भी मिली थी। उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया था। 2019 के मुकाबले इस बार स्थिति पूरी तरह से उलट है।

सरगुजा संभाग की सभी 14 विधानसभा सीटों पर भाजपा के विधायक-

2019 : जीत – रेणुका सिंह भाजपा मत – 663711 अंतर – 157873 मत प्रतिशत – 52.00 हार – खेलसाय सिंह मत – 505838 मत प्रतिशत- 39.52014-जीत – कमलभान सिंह भाजपा मत – 585336 अंतर – 147236 मत प्रतिशत – 51.00 हार – रामदेव राम कांग्रेस मत – 438100 मत प्रतिशत- 382009 – जीत – मुरारीलाल सिंह भाजपा मत – 416532 अंतर – 159548 मत प्रतिशत – 32.52 हार – भानुप्रताप सिंह कांग्रेस मत – 256984 मत प्रतिशत- 20.07