प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की है। दो अलग-अलग इलाकों में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक महिला सहित दो नक्सली ढेर हो गए। इस घटना की पुष्टी दोनों जिलों के एसपी ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार सुकमा डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने जन मिलिशिया डिप्टी कमांडर कवासी देवा को ढेर कर दिया। बता दें इलाके में अभी भी सर्चिंग जारी है। यह घटना कल शाम की है।
वहीं दूसरी ओर सुकमा से लगे आँध्र प्रदेश बॉर्डर के मल्कानगिरी इलाके में आँध्र की ग्रे हाउंट और मलकानगिरी पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सर्चिंग के दौरान एक नक्सली को मार गिराया है। यह घटना आज सुबह की है। इलाके में अभी भी सर्चिंग जारी है।