Home News बिना इजाजत भाजपा नेता ले रहे थे सभा, प्रशासन ने बंद करवाकर...

बिना इजाजत भाजपा नेता ले रहे थे सभा, प्रशासन ने बंद करवाकर टेंट सहित सामग्री जब्त की

17
0

सुकमा जिले की एकमात्र कोंटा विधानसभा सीट में निष्पक्ष चुनाव कराने निर्वाचन कार्यालय सख्त हो गया है। मंगलवार को भाजपा नेता बिना अनुमति के एर्राबोर व जीरमपाल में सभा ले रहे थे। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश मौर्य के निर्देश पर सभा को बंद कराकर सामग्री जब्त की गई। इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष को नोटिस जारी की गई है।

जानकारी के अनुसार कोंटा विकासखण्ड के एर्राबोर में बिना अनुमति के भाजपा द्वारा सभा आयोजित की गई थी। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना प्राप्त होने पर सेक्टर अधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते मौके से दो टेंट, 70 कुर्सियां, राशन एवं बर्तन जब्त करके सभा को बंद कराया गया। वहीं जीरमपाल में भी भाजपा द्वारा बिना इजाजत के सभा का आयोजन किया जा रहा था। वहां भी सभा को बंद कराकर सामग्री जब्त की गई। इसके अलावा सोमवार को ग्राम पंचायत लेदा में भाजपा द्वारा सम्मेलन किए जाने की जानकारी मिलने पर सेक्टर अधिकारी एवं लेदा के पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सेक्टर अधिकारी और सचिव को उक्त सम्मेलन की जानकारी नहीं होने तथा जिला निर्वाचन कार्यालय को सूचना नहीं देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। राजनीतिक दल द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते जिले में बिना अनुमति के सभा आयोजन करने पर भाजपा जिलाध्यक्ष को भी कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।

24 घंटे के भीतर आवास खाली करने नोटिस

आचार संहिता लगते ही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शासकीय क्वार्टर में रह रहे पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अरुण सिंह भदौरिया व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती जमुना मांझी को मकान खाली करने नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि आचार संहिता लागू होने के चलते उन्हें शासकीय आवास उपभोग करने की पात्रता नही है। दोनों नेताओं को 24 घंटे के भीतर आवास खाली करके चाबी एसडीएम सुकमा को सौंपने कहा गया है।

‘आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है। राजनैतिक दल के द्वारा बिना अनुमति के सभा आयोजित की गई थी। कोई भी दल जो सभा करना चाहता हैं उन्हें पहले कार्यालय से अनुमति लेनी होगी।’

-जय प्रकाश मौर्य, कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी, सुकमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here