छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों की बड़ी साजिश का राजफाश पुलिस ने किया है। बस्तर के अंदरूनी इलाकों में पुलिस और केंद्रीय बल के संयुक्त अभियान में 250 से ज्यादा स्थानों पर आइइडी पकड़ में आई है। पुलिस ने आइइडी लगाते कुछ नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया है। एंटी नक्सल आपरेशन के आला अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ में नक्सलियों ने आइइडी लगाने के अन्य स्थानों की जानकारी भी दी है, जिसके बाद अभियान चलाकर उसे निकालने का काम शुरू कर दिया गया है।
स्पेशल डीजी नक्सल आपरेशन डीएम अवस्थी ने बताया कि चुनाव में नक्सलियों का मुख्य हथियार आइइडी है, इसको लेकर सर्च आपरेशन चल रहा है। सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा में चल रहे सघन अभियान में और सफलता मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही बस्तर के सभी एसपी को निर्देश दिया गया है कि हाट-बाजार में सर्च आपरेशन करें। आइइडी की खोज के लिए खोजी कुत्तों और बम डिस्पोजल स्क्वाड को जंगलों में उतारा गया है।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चुनाव के दौरान सुरक्षा का तैयार हुआ खाका
पहले चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय बलों के आला अधिकारियों की बैठक सोमवार को जगदलपुर में हुई। स्पेशल डीजी अवस्थी ने बताया कि सीआरपीएफ, आइटीबीपी, बीएसफ और एसएसबी के आला अधिकारियों के साथ करीब छह घंटे चली बैठक में सुरक्षा का प्लान तैयार किया गया है। अगले एक सप्ताह में फोर्स अंदरुनी इलाकों में घुसेगी और नक्सलियों को उनकी मांद में जाकर पकड़ेगी।