पुराने कलेक्टर कार्यालय में स्थित विवेकानन्द प्रशिक्षण केन्द्र में कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में आदिवासी विकास विभाग के छात्रावास, आश्रमों, पोटाकेबिनों की व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहायक आयुक्त पीएल रामटेके के द्वारा उत्कर्ष अभियान के निर्देशों का पालन, स्वास्थ्य संबंधी विषय, निगरानी समिति की बैठक, मीनू अनुसार भोजन प्रदाय करने, प्रवेशी छात्र-छात्राओं की श्रेणीवार जानकारी एकत्र करने, निवासरत छात्रों को रोस्टर अनुसार अध्ययन की व्यवस्था सहित आदि विषयों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने आश्रम अधीक्षकों को निर्देशित किया कि वे विद्यार्थियों को निष्पक्ष मतदान हेतु पालकों को प्रेरित करने कहें। विधानसभा निर्वाचन के दौरान सुरक्षा हेतु सुकमा जिले में पधार रहे सुरक्षा बलों के रूकने की व्यवस्था आश्रम-शालाओं में की जाएगी। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को नजदीकी स्कूल में पढ़ाई की व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। जवानों को आश्रम-शाला भवन सौंपने से पूर्व सामानों का आंकलन कर सूची तैयार करने कहा गया। साथ ही उन सामानों को किसी एक या दो कमरे में संधारित करने के निर्देश दिए गए। निर्वाचन उपरान्त बधाों के वापसी के बाद अतिरिक्त कक्षाएं लगाने के लिए कहा गया। बैठक में आश्रम के पुनः निर्माण के लिए ठेकेदार से बेहतर कार्य लेने, अवकाश नियमों का कड़ाई से पालन करने, उत्कर्ष अभियान को पुनः प्रारम्भ करने, बधाों को अतिथियों को प्रणाम करने के लिए मना करने और परीक्षा परिणाम में सुधार करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह राठौर सहित आदिवासी विकास विभाग के कर्मचारी और जिले के समस्त अधीक्षक उपस्थित रहे।