Railway budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट में रेल बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने प्रसन्नता जाहिर की है।
इस अंतरिम बजट में छत्तीसगढ़ में रेलवे के विकास के लिए करीब 6 हजार 896 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई है।
इस घोषणा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि फर्क साफ है, यही है डबल इंजन की सरकार। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो 311 करोड़ मिलते थे, अब मोदी सरकार में 7 हजार करोड़ मिले हैं।
सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि ‘छत्तीसगढ़- 2014 से पहले और 2014 के बाद” 2009 से 2014 तक जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी, तब रेलवे विकास के लिए ₹311 करोड़ मिलते थे। आज मोदी जी की सरकार है। रेलवे विकास के लिए लगभग ₹7000 करोड़ मिले हैं। यही तो डबल इंजन की सरकार है। फर्क साफ है…’
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बजट पेश होने के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पत्रकारों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में रेलवे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 6 हजार 896 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। ये राशि तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर में खर्च किए जाएंगे। जिसमें ऊर्जा, खनिज और सीमेंट कॉरिडोर, पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर और उच्च यातायात घनत्व कॉरिडोर शामिल है। इसमें एसईसीआर में स्टेशनों के रि डेवलेपमेंट के साथ लाइन विस्तार और अन्य परियोजनाओं को गति मिलेगी।
‘अब 162 किलोमीटर नई रेल लाइन का कार्य हो रहा’
केंद्रीय रेल मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में वर्ष 2009 से 2014 तक का बजट मात्र 311 करोड़ था। तब साल में 6 किलोमीटर का ही लाइन विस्तार का केवल कार्य होता था। आज 162 किलोमीटर नई रेल लाइन का कार्य हो रहा है। अब तक छत्तीसगढ़ में 36 हजार 968 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया जा चुका है। इसमें 129 फ्लाई ओवर, अंडरब्रिज पास सहित स्टेशन डेवलपमेंट, लाइन विस्तार व यात्री सुविधा के कार्य किए गए हैं। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में रेल विकास को और गति देने के लिए वर्ष 2024- 25 के बजट में 6 हजार 896 करोड़ का प्रावधान किया है। इसमें एसईसीआर और छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण झारसुगुड़ा से बिलासपुर चौथी लाइन, राजनांदगांव से नागपुर तीसरी लाइन, बोरीडांड से सूरजपुर तक दोहरी लाइन व रावघाट तक रेल लाइन कनेक्टिविटी की परियोजना को गति मिलेगी।
प्रदेश के 32 स्टेशन होंगे रिडेवलप
उन्होंने बताया कि प्रदेश के 32 स्टेशनों को भी इसमें रिडेवलप किया जाएगा। अमृत स्टेशन के तहत इसके कार्य भी प्रगति पर हैं। इसमें 1 हजार 665 करोड़ का इन्वेस्टमेंट स्वीकृत है। योजना के तहत प्रदेश के तीन प्रमुख बड़े स्टेशन रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर एयरपोर्ट के तर्ज पर रिडेवलप होंगे। जिसके लिए 450 करोड़ से अधिक खर्च होंगे। इसकी तकनीकी प्लानिंग कर ली गई है। रायपुर स्टेशन का टेंडर पब्लिस कर दिया गया है। बिलासपुर और दुर्ग का भी टेंडर जल्द किया जाना है। एसईसीआर के जीएम ने बताया कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में तेजी से रेल व यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा, जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा।