छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के जिला पंचायत के उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिला पंचायत के उपाध्यक्ष की गिरफ्तारी के कारणों का पुलिस ने फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है. अंदेशा जताया जा रहा है कि बीते दिनों सूरजपुर में वायरल हुए आॅडियो को लेकर गिरफ्तारी की गई है. चुनावी साल में नेताओं की गुटबाजी का नतीजा भी गिरफ्तारी को बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक भटगांव विधानसभा सीट से भाजपा से टिकट कि दावेदारी कर रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरिश गुप्ता को भटगांव पुलिस ने बीती रात आनन फानन में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. सूरजपुर में पिछले दिनों एक कथित आॅडियो वायरल हुआ था, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय नेता पर पैसे लेकर टिकट तय करने की बाते हो रही थी. उस आॅडियो में जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता की आवाज बताई जा रही थी. जिसे लेकर भाजपा मे भारी हो हल्ला मचा हुआ था.