Home News बीजापुर में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार ने लटकाए पोस्टर

बीजापुर में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार ने लटकाए पोस्टर

27
0

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नक्सली भी सक्रिय हो गए हैं। यहां नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने शुक्रवार को चुनाव बहिष्कार वाले पोस्टर नेशनल हाईवे पर लटका दिए और लोगों से विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की अपील भी की। नक्सलियों ने ये पोस्टर बीजापुर-भोपालपटनम मार्ग पर पेगड़ापल्ली मुख्य लटकाए हैं।

इसके अलावा नक्सलियों ने अपने पर्चों में मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। नक्सलियों ने पोस्टर व पर्चों में लिखा है कि कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान जो भी नेता आपके पास वोट मांगने के लिए आए, उन्हें जनता चप्पल की माला पहनाकर स्वागत करें। इधर भोपालपट्टनम के मद्देड थाना क्षेत्र के एसडीओपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here