छत्तीसगढ़ : खरीफ विपणन वर्ष 2023 -24 के अंतर्गत जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी इन दिनों जोरों पर चल रही है. कई केंद्रो में धान का उठाव सही समय पर नहीं होने पर धान खरीदी प्रभारियो की चिंता बढ़ गई है.
धान खरीदी केंद्र में तो जगह नहीं होने पर धान का अंबार लग गया है. खरीदी केन्द्रो मे चयनित स्थल मे अब जगह की कमी पड़ने लगी है, खरीदी प्रभारी को अब और जगह बढ़ानी पड़ रही है,
शासन -प्रशासन द्वारा किसानो का धान आवक की लिमिट भी बढ़ा दी गई है. लिमिट बढ़ने से धान खरीदी प्रभारियो की परेशानी भी बढ़ गई है, दूसरी ओर इतनी मात्रा में धान आवक हो रही है कि हमाल भी कार्य को संभाल नहीं पा रहे हैं. जिससे अव्यवस्था बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार सहकारी समिति के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र में 20 तक 41204.40 क्विंटल खरीदी की जा चुकी है. वही मिलरो को 24440.00 क्विंटल धान परिदान किया जा चुका है. केंद्र में 764.40 क्विंटल धान जाम पड़ा है. जिससे खरीदी प्रभारी सहित किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
शासन प्रशासन को चाहिए कि धान खरीदी केन्द्रो में धान का उठाव समय पर करना सुनिश्चित करें. जिससे कि धान खरीदी प्रभारी कर्मचारी सहित किसानों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. वहीं बरपाली उपार्जन केंद्र में बारदाना की कमी होने की वजह से परेशानी हो रही है.