Home News छत्तीसगढ़ : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पीएम जनमन योजना के मेगा शिविर में...

छत्तीसगढ़ : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पीएम जनमन योजना के मेगा शिविर में शामिल, हितग्राहियों को योजना के तहत लाभान्वित किया

136
0

छत्तीसगढ़ : बोड़ला विकासखंड में आयोजित विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह पीवीजीटी के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) योजना के मेगा शिविर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वचुअर्ल माध्यम से जुड़े.

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पीएम जनमन योजना के मेगा शिविर में शामिल हुए. उन्होंने शिविर में आए हितग्राहियों को योजना के तहत लाभान्वित किया.

विकसित भारत के तहत संकल्प योजना के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा लगाएं गए स्टॉलों का अवलोकन किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सरकार की योजनाएं अति पिछड़े जनजातीय लोगों तक पहुंचे, यही पीएम-जनमन महाअभियान का उद्देश्य है.

सरकार पूरी ताकत लगा रही है कि हमारे अति पिछड़े जनजातीय भाई-बहनों तक सरकार की हर योजना जल्द से जल्द पहुंचे.

मेरा कोई अति पिछड़ा भाई-बहन अब सरकार की योजना के लाभ से छूटेगा नहीं. सिर्फ दो महीने में ही पीएम-जनमन अभियान ने वह लक्ष्य हासिल करने शुरू कर दिए हैं, जो पहले कभी कोई नहीं कर सका.

जनजातीय समुदाय की भावी पीढ़ियों को अब किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए उनकी सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों में निवासरत् विभिन्न विशेष पिछड़ी जनजाति के समग्र विकास और मुलभूत सुविधाओं के साथ उन्हें बुनियादी सुविधाएं देने के लिए केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री जनमन योजना प्रारंभ किया गया है.

इस योजना से कबीरधाम जिले के बोड़ला और पंडरिया विकासखंड में निवासरत् विषेश पिछड़ी जनजाति भाईयों को लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री ने आज वचुअर्ल कार्यक्रम के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजातियों को संबोधित और उनके संवाद किया.

बोड़ला में आयोजित पीएम जनमन योजना के मेगा शिविर में आज हम सबने विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा भाई बहनों के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनने का अवसर मिला.

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पिछड़ी जनजाति का सुध लेने वाला और उनके जीवन को बेहतर बनाने के संकल्पों के साथ यह योजना बनाई है, तो वह प्रधानमंत्री है. उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास के संकल्पों को पूरा करते हुए मोदी जी के सभी गारंटी को पूरा किया जाएगा.

आज के कार्यक्रम में 2962 परिवारों को आवास निर्माण के लिए पहली किस्त की राशि 40 हजार रुपए केंद्र सरकार द्वारा एफटीओ के माध्यम से जारी की जा रही है इस तरह 11 करोड़ 84 लाख 80 हजार रुपए जारी किया गया है.